गौरव सिंघल, देवबंद। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्येय बताया गया। इस दौरान स्वयं सेवियों ने सफाई अभियान चलाया। गोष्ठी में प्राचार्य डा. अतुल शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के व्यक्तित्व और चरित्र का विकास कर राष्ट्रीय सेवा के लिए जागरूक करना है। इससे पूर्व सेवा अभियान के तहत छात्रों ने कालेज परिसर में साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। शिविरार्थियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के गीत प्रस्तुत कर शपथ ली और स्वच्छ रहने का प्रण किया। संचालन डा. टीना ने किया। इस अवसर पर डा. कुसुम लता, डा. मोहम्मद आरिफ, डा. विनीत, राजीव, लोकेश कुमार शर्मा, प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।
छात्रों ने कालेज परिसर में साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया