मेपल्स एकेडमी में हिन्दी दिवस समारोह आयोजित

गौरव सिंघल, देवबंद। मेपल्स एकेडमी प्रार्थना सभा में हिन्दी दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने राष्ट्रभाषा हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर कक्षा 2 की छात्रा वान्या सक्सेना ने गणेश स्तुति गाकर सभी के मन को मोह लिया। कक्षा 4 की छात्राओं ने कविता गाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। हिंदी दिवस के उपलक्ष में कुछ विद्यार्थियों ने कविता, गीत एवं भाषण प्रस्तुत करते हुए हिन्दी के प्रति अपने मन के उदगारों को प्रकट किया। इस दौरान कक्षाओं में हिन्दी कविता पाठ, सुलेख लेखन, श्रुतिलेख एवं पठन- पाठन करवाया गया।

प्रधानाचार्य डाॅ. चित्रा जोशी ने सभी को हिन्दी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हिन्दी एक समृद्ध भाषा है। यह भारतीयता की पहचान है संसार के कोने-कोने में हिंदी बोलने व समझने वाले रहते हैं, हिन्दी हमारी मन की भाषा है और सभी को इसका सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। 
Comments