शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ. संजय निषाद ने जनपद विकास भवन सभागर में समीक्षा बैठक की, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी संदीप भगिया, पुलिस अधीक्षक, प्रशांत कुमार, निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष, उप निदेशक मत्स्य सहारनपुर मण्डल, अग्रणी बैंक प्रबन्धक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी नेडा, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, उपायुक्त मनरेगा, उप निदेशक निदेशक मत्स्य मुख्यालय लखनऊ उपस्थित रहे।
मत्स्य विभाग के मंत्री द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की उपयोजनाओं यथा बायोफ्लॉक पाण्ड निर्माण व निवेश, मोटर साईकिल बिद आइस बाक्स, आरएएस निर्माण व फीड मिल व किसान क्रेडिट कार्ड, मछुआ दुर्घटना बीमा योजनाओं का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक मत्स्य पालकों को लाभ दिलाया जाए, जिससे मत्स्य किसानों की आय में वृद्धि हो सके व रोजगार का भी सृजन हो सके। उन्होंने जनपद की प्रगति से प्रसन्नता व्यक्त की और उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि लक्ष्य की जल्द से जल्द पूर्ति करने का प्रयास किया जाए।