शि.वा.ब्यूरो, खतौली। विगत वर्षों की भांति आज भी अनन्त श्री विभूषित श्रीश्री 1008 सद्गुरू देव जी की स्मृति में दिव्य आनन्द उत्सव आयोजित किया गया। इस अवसर पर भक्त श्रद्धालुजन संतों के भजनों पर आनन्द से झूमते नजर आये।
स्थानीय जीटी रोड स्थित एक बैंकट हाल में आयोजित अनन्त श्री विभूषित श्रीश्री 1008 सद्गुरू देव जी की स्मृति में दिव्य आनन्द उत्सव दूर-दूर से आये विद्वान संतों ने श्रोताओं को अपनी ओजस्वी वाणी से मंत्रमुग्ध तो किया ही साथ ही उन्होंने अपने भजनों से उन्हें झूमने के लिए भी मजबूर कर दिया। श्रद्धालु श्रोतागण कार्यक्रम के अंत तक मस्ती में झूमते रहे।
विद्वान संतों ने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से जीवन के दर्शन को सरल भाषा में समझाया, इतना ही नहीं विद्वान संत श्रद्धालुओं से समय-समय पर इस बात की पुष्टि भी करते रहे कि उन्हें सब समझ में भी आ रहा है या नहीं। श्रद्धालु श्रोताओं ने भी उन्हें हाथ उठाकर सकारात्मक संकेत दिया कि उन्हें सब समझ आ रहा है। इस अवसर पर सभी के लिए भण्डारे का भी आयोजन किया गया और सभी को नंगली वाले का प्रसाद देकर ही विदा किया गया।