उपजिलाधिकारी बुढ़ाना व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजकुमार ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद के चेयरमैन हाजी शाहनवाज लालू व संचालन परवेज़ ग़ाज़ी करेंगे। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी, पुलिस उपाधीक्षक रामशीष यादव व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ब्रजेश कुमार शर्मा के सानिध्य में आयोजित किया जायेेगा। उन्होंने बताया कि हाजी यूसूफ अली, डा.मंसूर-उल-हक सिद्दी, हाजी आरिफ, काज़ अदील अहमद, काजी नबील अहमद, मौ.चांद सिद्दकी, डा.शाहनवाज कुरैशी, डा.मौ. नदीम, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रवीण ठकराल, मौ.कामिल, आरिफ धोनी, बल्लू कुरैशी, ऐनुल हक, सलीम भैया, शमशाद अंसारी, आरिफ खान, शन्नू कुरैशी, शराफत सलमानी, फिरोज कस्सार, इकबाल कस्सार, सलमान, इकराम अंसारी, शाहबुद्दीन अंसारी शाहिद खान व एजाज खान कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि होंगे।
कार्यक्रम के प्रभारी संदीप अग्रवाल व सहप्रभारी लोकेन्द्र कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण मौ.कामिल मिर्जा द्वारा किया जायेेगा।