जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं छात्रावास का निरीक्षण किया

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं छात्रावास ग्राम तिवाया ब्लॉक पुंवारका का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने छात्राओं से शिक्षण कार्यों एवं खेल गतिविधियों के बारे में भी जानकारी ली। 

निरीक्षण के दौरान उन्होंने रसोई, भोजनालय कक्ष, खाद्य स्टोर रूम, खाद्य सामग्री, छात्रावास कक्षों सहित विद्यालय का बारीकी से निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की। डीएम मनीष बंसल द्वारा किए गये निरीक्षण में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता ठीक पाई गयी। उन्होंने कहा कि खाद्य सामग्री में साफ-सफाई एवं मानको का ध्यान रखा जाए। इसी के साथ बोतल एवं पैकेट पर वैधता दिनांक अवश्य देखी जाए। छात्रावास में बैडशीट, चादर जिनका उपयोग किया जा रहा है उनमें साफ-सफाई हो। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यालय एवं छात्रावास के परिसर में साफ-सफाई एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने आने वाली ठण्ड के दृष्टिगत छात्रावास में गर्म पानी हेतु उचित व्यवस्था पहले से ही करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि छात्राओं का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कोमल तथा विद्यालय के शिक्षक एवं छात्राएं उपस्थित रही। 
Comments