शुगर मिल प्रशासन से रंगदारी मांगने का आरोपी गिरफ्तार

शि.वा.ब्यूरो, मंसूरपुर। जनपद में शातिर वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी रामआशीष यादव व थानाध्यक्ष उमेश रोरिया के नेतृत्व में आज एक वांछित हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार धामपुर बायो आर्गेनिक्स लिमिटेड के मुख्य सुरक्षा अधिकारी गजेन्द्र सिंह ने लिखित तहरीर देकर अवगत कराया था कि 22-23 सितम्बर 2024 की रात्रि को रोहित उर्फ डॉन द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर मिल के सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की घटना कारित की गयी तथा मिल प्रशासन को धमकी भरा पत्र लिखकर मिल में परमानेंट नौकरी देने, मिल में पैकेजिंग व स्क्रैप का ठेका तथा 10 लाख रूपये रंगदारी देने की मांग की गयी है। तहरीर के आधार पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया था, जिसमें वरिष्ठ उपनिरीक्षक जबर सिंह, हैड कांस्टेबल रविन्द्र सिंह व कांस्टेबल शाने आलम शामिल थे। उक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। 


Comments