गौरव सिंघल, देवबंद। रेलवे ट्रैक पर खड़े ट्रेन के इंजन को एक युवक बाइक से खींचने का प्रयास कर रहा था। जिसकी रील सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वायरल वीडियो में एक युवक रेलवे ट्रैक पर खड़े ट्रेन के इंजन को बाइक से खींच रहा है जबकि कोई अन्य युवक उसकी वीडिया बना रहा है। उक्त युवक देवबंद क्षेत्र के मंझौल जबरदस्तपुर गांव निवासी विपिन उर्फ दीपक है। जिसने देवबंद-रुड़की रेलवे लाइन पर खड़े ट्रेन के इंजन के साथ उक्त रील बनाई थी। इसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया है।
रेल के इंजन को बाइक से खींचते हुए रील बनाना युवक को पडा भारी, गिरफ्तार