मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। श्री नारायणी शक्ति धाम टृस्ट द्वारा राणी सती मंदिर मेहरपुर में भादी अमावस्या के उपलक्ष्य में पुजा मंगलपाठ आरती एवं महाप्रसाद का भव्य आयोजन किया गया। धर्मपरायण सरीता देवी रतनलाल जालान द्वारा आयोजित मंगलपाठ एवं महाप्रसाद में 108 महिलाओं को तीलक लगाकर उपहार एवं सुहाग पिटारी देकर जालान परिवार द्वारा सम्मानित गया। गोहाटी से आये सुप्रसिद्ध गायक जगदीश महतो ने संगीतमय मंगलपाठ किया जिसमें महिलाओं एवं न्यासियों ने हिस्सा लिया। जगदीश महतो एवं उनकी टीम को भी सम्मानित किया गया।
सुबह पुजापाठ किया गया, जिसमें खुशबू विकास प्राची विनीत जालान सहित पूरे परिवार ने पूजन किया पूजारी जवाहर पांडेय ने सभी धार्मिक अनुष्ठान करवाया। आरती के बाद महाप्रसाद वितरित किया गया जिसमें सैंकड़ों भक्तों ने सपरिवार भोजन प्रसाद लिया। दिनभर टृस्ट के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सेवा प्रदान की।
उल्लेखनीय है कि सरिता देवी रतनलाल जालान परिवार द्वारा मंदिर निर्माण के लिए भूमि भेंट की गई उसके बाद सभी न्यासियों एवं भक्तों के आर्थिक सहयोग से भव्य मन्दिर बनाया गया। राणी सती मंदिर राधाकृष्ण सालासर हनुमान बाबोसा महाराज एवं शिव पार्वती के मंदिरों का निर्माण किया गया। सालभर धार्मिक एवं सामाजिक अनुष्ठान किया जाता है मंदिर में सभी सुविधा उपलब्ध है।