भीम आर्मी ने एसडीएम व तहसीलदार को बुके भेट कर सम्मानित किया

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने तहसील दिवस के बाद उपजिलाधिकारी के कार्यालय में पहुंचकर एसडीएम मोनालिसा जौहरी व तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता को बुके भेंट कर सम्मानित किया।

भीम आर्मी के जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण गालियान के नेतृत्व में तहसील स्थित एसडीएम के कार्यालय में पहुंचे भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने एसडीएम व वहीं मौजूद तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर उन्होंने उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी व तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता की कार्यशैली की प्रसंसा करते हुए उन्हें बुके भेट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर तहसील संयोजक राहुल वालिया, तहसील महासचिव पंकज किंग, नीरज कुमार, गौरव व सोनू मेहरोल मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Comments