गृहमंत्री के बयान पर कांग्रेस ने विरोध जताया

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। गृह मंत्री अमित शाह के मणिपुर में कानून व्यवस्था नियंत्रण में है, कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है, वाले बयान पर कांग्रेस नेता के मेघचंद्र सिंह ने आज विरोध स्वरूप प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस टिप्पणी पर कड़ा विरोध जताया। उन्होंने कहा कि मणिपुर में नागा, कुकी और बंगाली सहित विभिन्न समुदायों के लोग रहते हैं और मणिपुर में पिछले 1 सितंबर से लगातार विभिन्न इलाकों में आरपीजी और रॉकेट लॉन्चर के साथ ड्रोन के जरिए हाईटेक बम विस्फोट कर हवाई हमले जैसे हमले किए जा रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि क्रॉस फायरिंग समेत कई तरह के अत्याचार जारी हैं और सीमा पार से अत्याधुनिक हथियारों की तस्करी हो रही है। उन्होंने कहा कि  इसके अलावा दो राष्ट्रीय राजमार्ग 2023 से बंद हैं, जिससे मणिपुर के लोगों को दैनिक आवश्यकताओं की उचित आपूर्ति नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न शरणार्थी शिविरों में रहने वाले लोग दिन-ब-दिन डर के साये में जी रहे हैं, ऐसे में गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी से मणिपुर की पीड़ित जनता में नाराजगी है।

उन्होंने कहा कि मणिपुर में शांति बहाल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने के बावजूद उन्होंने आज तक मणिपुर में कदम नहीं रखा है। कांग्रेस नेताओं ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री से मणिपुर-म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाने, नई जनगणना कराने समेत मणिपुर में शांति बहाल करने के लिए मैतेयी और कुकी समुदायों के साथ बैठक करने की अपील भी की।

Comments