सचिन गुप्ता, खतौली। नगर पालिका परिषद के प्रांगण में मेला श्रावानी की ओर से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन बड़ी धूम धाम के साथ संपन्न हुआ। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष हाजी शाहनवाज लालू ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला पंचायत सदस्य प्रमोद अन्ना और कृष्ण मंदिर के संचालक माधव व्यास गुरु के द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में श्रोताओं की भारी भीड़ उमड़ी, जो देशभर से आए प्रतिष्ठित कवियों की कविताओं को सुनने के लिए उत्साहित थी। मंच संचालन चिराग सिंगल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विक्रम सैनी पूर्व विधायक, रमेश भाटी, आशीष यादव, विजय शुक्ला, मोनालिसा जौहरी एसडीएम खतौली ,ब्रजेश कुमार शर्मा थाना प्रभारी, मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन के रूप में उपस्थित कवि पी के आजाद की कविता-
वतन में अम्न कायम हो कहीं पर भी न दंगा हो
हर इक भूखे को रोटी हो हर इक प्यासे को गंगा हो
जियूँ मैं देश कि खातिर मेरे दिल की तमन्ना है
सफ़र जब आख़िरी हो तो कफ़न मेरा तिरंगा हो श्रोताओं ने खूब वाह वाह लूटी।
कवि सुनहरी लाल तुरंत की कविता
किसी बजह से आपके, पिचक गये हों गाल l
बर्र-ततैया छेड़ दो, फूल जायँ तत्काल ll
अगर किसी के गाल पर, तिल का होय निशान l
समझो जन्नत गेट पर, बैठा है दरबान ll
को खूब सराहा गया!
कवियत्री तुषा शर्मा की कविता
वक्त के साथ जो मुश्किल कोई टल जाएगी।
इसका मतलब नहीं तकदीर बदल जाएगी।
सोचकर आप अगर देंगे मुहब्बत का जवाब,
इतने अरसे में तो दुनिया ही बदल जाएगी।। ने खूब वाह वाह लूटी!
कवि विनय विनर्म की की कविता
वतन पर जो हुए कुर्बान उनको है नमन मेरा,
मिटा सर्वस्व हैं अनजान उनको है नमन मेरा।
उठा शमशीर बन रणवीर मां की पीर हर ली है,
बढ़ाई राष्ट्र ध्वज की शान उनको है नमन मेरा। की कविता पर लोगो ने जमकर मजा लिया।
हरियाणा से उपस्थित कवि सुन्दर कटारिया की कविता
पढ़ें होल ईयर ना परिणाम क्लीयर तो फादर के फीयर का मज़ा कुछ और है।
सुनें लगा ईयर जो मदर हो नीयर तो बात विद् डियर का मज़ा कुछ और है।
आँख में हो टीयर तो दोस्त लाके बीयर जो कर देवे चीयर तो मज़ा कुछ और है।
ऐसा लगे गीयर कि एक पूरा ईयर जो पत्नी हो पीहर तो मज़ा कुछ और है।
ने खूब दाद बटोरी!
वीर रस के कवि मोहित शौर्य ने पढ़ा कि
जिंदगी जीने के जुनून तक जाएगा
मेहनत के पसीने और खून तक जाएगा
पैसों की तलाश है तो हाईवे पकड़ लो
यह गांव का रास्ता है सुकून तक जाएगा!
इसके साथ साथ वीर रस के कवि विकास विजय त्यागी ने भी अपनी कविता पर खूब दाद बटोरी। कार्यक्रम का संयोजन नगर पालिका परिषद के सदस्य विकास कौशिक, अमित त्यागी, अभिषेक खटीक ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवेश शर्मा, के. पी. शर्मा, अनुज भारद्वाज,डॉ अंकुर शर्मा, प्रदीप शर्मा, प्रशांत पंडित, सतीश शर्मा, हरिओम ठेकेदार, सुधीशपुंडीर, आफाक पठान, आदेश मोतला, बोबिन्दर सहारावत, ओम सिंह मोतला, मोहित जैन, राकेश प्रजापति, पंकज भटनागर, अमित जैन, एडवोकेट प्रमोद शर्मा, अमित जैन, संदीप अग्रवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें।