जिलाधिकारी मनीष बंसल ने आधार सेंटर का किया औचक निरीक्षण, क्षमता के अनुसार ही टोकन वितरित करने के निर्देश दिये

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने पंत विहार स्थित आधार केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आमजन से सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। डीएम मनीष बंसल ने सेंटर संचालक को निर्देश दिए कि आधार सेंटर की क्षमता के अनुसार ही टोकन वितरित किए जाएं जिससे अव्यवस्था न हो। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं सडक पर भीड न हो इसके लिए पुलिस की व्यवस्था की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि संभव हो तो आधार सेवा केन्द्र को पर्याप्त स्थान वाले स्थल पर स्थानान्तरित किया जाए। जिससे परिसर के अंदर ही आधार सेवा केन्द्र के साथ आवेदकों के बैठनें एवं लाईन में खडे होने की व्यवस्था हो। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार, सेंटर संचालक, आधार सेवा केन्द्र का स्टाफ एवं आवेदक उपस्थित रहे।

Comments