बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में जुलुस निकला

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हिंदू धर्मसभा मंच ने सिलचर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया शुक्रवार को, सिलचर हिंदू समन्वय मंच के आह्वान पर शहर के विभिन्न हिस्सों से पांच विरोध मार्च निकले और शहीद खुदीराम प्रतिमा के नीचे एक साथ एकत्र हुए।

प्रदर्शन के दौरान बोलते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। जिस तरह से बराक पर आए दिन लव जिहाद, भूमि जिहाद और विभिन्न मठ मंदिरों पर हमले हो रहे हैं, उससे चुप नहीं बैठा जा सकता।  हिंदू समन्वय मंच के संयोजकों का आह्वान है कि न केवल हिंदू समाज के प्रतिनिधि बल्कि अन्य समाज के प्रतिनिधि भी अपना मुंह खोलें और अन्याय का विरोध करें। बांग्लादेश सरकार की कड़ी भाषा में निंदा की और कहा कि बांग्लादेश छात्र आंदोलन के नाम पर कट्टरपंथी संगठनों द्वारा हिंदू माताओं-बहनों पर अत्याचार स्वीकार नहीं किया जा सकता। हिंदुओं पर अत्याचार रोकने समेत विभिन्न मांगों को लेकर जिला आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया।
Comments