बंगलादेश के हिंदूओं की रक्षा में सड़कों पर निकलेगी हिन्दू धर्मसभा

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। बांग्लादेश और बारा में हिंदू अत्याचार की विभिन्न घटनाओं पर शुक्रवार को सुबह 11 बजे विभिन्न हिंदू संगठनों के संयुक्त आह्वान पर शहर के विभिन्न स्थानों से पांच विरोध मार्च निकलेंगे और शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा के नीचे सभा करेंगे. संगठन "हिन्दू धर्मसभा मंच"।  बुधवार को उल्लासकर दत्ता लेन, जेल रोड, सिलचर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।  मंच के संयोजक प्रो स्वपन शुक्लबैद्य, मणिभूषण चौधरी, नारायण चौधरी, अविनाश जगज्योति, समीरन रॉय, सुकांत रॉय, मणिंद्रकुमार दास, अंजन चौधरी, आशीष चक्रवर्ती ने प्रासंगिक भाषण दिये.  उनके मुताबिक बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है और जिस तरह बराक पर आए दिन लव जिहाद, लैंड जिहाद और विभिन्न मठ मंदिरों पर हमले हो रहे हैं, उससे चुप नहीं बैठा जा सकता।

हिंदू समन्वय मंच के संयोजकों का आह्वान है कि न केवल हिंदू समाज बल्कि अन्य समाज के प्रतिनिधियों को भी अपना मुंह खोलना चाहिए और अन्याय का विरोध करना चाहिए उन्होंने बताया कि इस विरोध कार्यक्रम में एक हजार से ज्यादा पुरुष और महिलाएं शामिल होंगी

Comments