नवीन विकल्प पंजीकृत कराने तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

शि.वा. ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने बताया कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिद उत्तर प्रदे द्वारा प्रदे में चल रहे राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में सत्र 2024 के तृतीय चरण चयन सूची से दिनांक 09.09.2024 तक प्रवे की कार्यवाही के उपरान्त परिणामी रिक्त सीटों के सापेक्ष पूर्व पंजीकृत राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अभ्यर्थी से नवीन विकल्प पंजीकृत कराने तथा राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों हेतु नवीन आवेदनकर्ताओं से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि तृतीय चरण प्रवे के उपरान्त सीटों की सूचना जनपदवार, संस्थानवार, व्यवसाय वार व  पाठ्यक्रमवार परिद की वेबसाईट www.scvtup.in  पर अथवा जनपद के राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। उन्होने कहा कि अभ्यर्थी की वेबसाईट  http://www.scvtup.in पर चौथे चरण के लिए राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पूर्व पंजीकृत अभ्यर्थी द्वारा नवीन विकल्पों के लिए ऑनलाईन आवेदन तथा रिक्त सीटों का विवरण के लिंक उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की प्रवे प्रक्रिया के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण में अचयनित अभ्यर्थी तथा उक्त चरण में चयनित परन्तु प्रवे से वंचित समस्त अभ्यर्थी उपरोक्त लिंक पर क्लिक कर अपना पंजीकरण संख्या एवं जन्म तिथि प्रविश्टि कर आवेदन पत्र में जनपद स्तर पर प्रवे हेतु इच्छित संस्थान एवं रिक्त व्यवसायों का विकल्प लिंग, उपवर्ग, व नये ग्रुप को पुनः पंजीकृत करा लें। पुनरीक्षित विकल्प पंजीकृत न कराये जाने की दषा में अभ्यर्थी द्वारा मूल आवेदन में प्रस्तुत किये गये विकल्प अनुसार चतुर्थ चरण की सीट आवंटन प्रक्रिया में सम्मिलित कर लिया जायेगा।
राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के लिए ऑनलाईन नवीन आवेदन करने के लिए उपरोक्त वेबसाईट पर बने हुए लिंक चौथे चरण के लिए नवीन अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पर क्लिक कर पहले अपना फार्म भरना होगा। फार्म भरने पष्चात उसे Preview वाले पृश्ठ पर अंकित Proceed For Payment  के लिए लिंक पर क्लिक कर ऑनलाईन भुगतान करना होगा। ऑनलाईन भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इन्टरनेट बैंकिंग यू0पी0आइ्र0 के माध्यम से किया जा सकता है, जिस हेतु स्टैट बैंक ऑफ इण्डिया व यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के पेमेन्ट गेटवे की सुविधा उपलब्ध रहेगी। आवेदन शुल्क का भुगतान होने पर वह अपने फार्म का प्रिन्ट आउट ले सकेगा।
प्रवे पंजीकरण शुल्क सामान्य/पिछडा वर्ग हेतु षुल्क रू0 250/- (रू0 दो सौ पचास मात्र)।, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति हेतु शुल्क रू0 150/- है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त प्रक्रिया दिनांक 11.09.2024 से दिनांक 15.09.2024 तक रात्रि 12.00 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
Comments