इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के नये संगठन की शुरुआत

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने वाले पत्रकारों के एक नए संगठन ने कछार में अपनी शुरुआत की है।  बुधवार को सिलचर के एलोरा होटल के सभागार में जिले के विभिन्न हिस्सों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने वाले पत्रकारों की उपस्थिति में आयोजित एक बैठक में कछार ई-मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन नामक संगठन का जन्म हुआ।  यह संस्था ई-मीडिया पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करेगी।

बैठक में प्रमुख पत्रकार अभिजीत भट्टाचार्य के नेतृत्व में सिलचर शहर सहित लक्षीपुर, उधारबंद, सोनाई, धलाई, कटिगरा क्षेत्रों के पचास से अधिक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने वाले पत्रकार शामिल हुए।  चर्चा की शुरुआत श्रमजीवी पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं से हुई।  यह विभिन्न समस्याओं को जन्म देता है।  खास तौर पर तथाकथित फेसबुक पत्रकारों के समूह की हिंसा की चर्चा इस बात को लेकर दुखद है कि मुख्यधारा की पत्रकारिता से जुड़े लोगों को किस तरह परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.  विभिन्न वक्ताओं के अनुसार तथाकथित पत्रकारों से मीडिया से जुड़े लोगों का आत्मसम्मान खतरे में है।  आत्मसम्मान की रक्षा करते हुए पत्रकारिता करना मुश्किल हो गया है। मौजूद पत्रकारों ने कहा कि अब समय आ गया है कि उन तथाकथित फेसबुक पत्रकारों पर लगाम लगाई जाए।

Comments