रफी नाइट में महिला कलाकार द्वारा नृत्य करने पर बजरंग दल ने जताई नाराजगी, एसडीएम को दिया ज्ञापन
सचिन गुप्ता, खतौली। पालिका परिसर में गत रात्रि मोहम्मद रफी की याद में एक कार्यक्रम याद-ए-रफी आयोजित किया गया था, मंच पर फिल्मी गीतों पर नृत्य शुरू किया गया तब यहां का माहौल बदल गया। रफी की आवाज में नगमें सुनने आए कुछ दर्शन उठकर चले गए। स्टेज पर महिला कलाकार द्वारा नृत्य किए जाने के मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए एसडीएम को ज्ञापन दिया।
श्रावणी पर्व पर मेले लगाया जाता है। इस दौरान पालिका की  ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। मंगलवार को मोहम्मद रफी नाइट का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें जनपद व बाहर से आए गीतकारों द्वारा मोहम्मद रफी के गाए गानों को अपने सुरों में सुनना था। इसी को सुनने यहां मोहम्मद रफी के प्रशंसकों की भीड़ पहुंची थी। 
कार्यक्रम की शुरुआत अच्छे से की गई मगर कुछ देर बाद ही पंडाल से लेकर मंच तक अव्यवस्था देखने को मिली।  पंडाल में मोहम्मद रफी के प्रशंसकों की भीड़ मौजूद थी। बीच-बीच में अतिथियों का सम्मान किया जाता रहा। सम्मान में अधिक समय लेने के कारण श्रोता वहां से चलने लगे। श्रोताओं को रोककर रखने के लिए एक महिला गीतकार ने 'नाकाबंदी' गाने को सुनाया तथा स्टेज पर ठुमके लगाए। जिसे वहां पर मौजूद युवाओं ने सीटी बजाने के साथ ही शोर मचाना शुरू कर दिया। अवस्थाएं लगातार बढ़ती गई। वही महिला कलाकार द्वारा ठुमके लगाने की जानकारी जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं कोई तो उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन देते हुए बताया कि यह मेला धार्मिक आस्था का प्रतीक है। यह जरूरी है कि इस मेले में होने वाली प्रत्येक गतिविधि बेहद सात्विक रखी जाए, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। बीती रात भी पालिका प्रांगण में आयोजित मोहम्मद रफी नाईट में मंच से अश्लील प्रस्तुतियां दी गई। उन्होंने आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई के जाने की मांग की।ज्ञापन देने वालों में चन्द्रपाल, दीपक,राजा, पुनीत, राज आदि मौजूद रहें।


Comments