श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के प्रांगण में विश्वकर्मा पूूजा आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर।  आज श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के प्रांगण में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के निदेशक डॉ. (प्रो0) एसएन चौहान, डीन डॉ (प्रो0) सुचित्रा त्यागी, विभागाध्यक्ष इं0 पवन चौधरी, इं0 अंकुर कुमार, इं0 आशीष चौहान, इं0 फ़िरोज़ अली व इं0 अमित गुप्ता द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

 डॉ. (प्रो0) एसएन चौहान ने कहा कि विश्वकर्मा पूजा का इंजीनियरिंग के क्षेत्र में विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि यह दिन इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं इंडस्ट्री में कार्यरत सभी लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत के रूप में कार्य करता है। उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से आग्रह किया कि इस दिवस पर हम सभी को वेद-पुराणों में वर्णित महान शिल्पकार विश्वकर्मा जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए शपथ लेनी चाहिए कि विगत वर्षों की भांति आगे भी हम अपने-अपने कार्य क्षेत्र में उनके द्वारा मार्गदर्शित पथ का अनुसरण करते रहेगें।
कॉलेज की डीन ऐकेडिमिक डॉ (प्रो0)सुचित्रा त्यागी ने कहा कि आज का दिन सृजनात्मकता के साथ-साथ विद्यार्थियों को मेहनत और लग्न से निरंतर परिश्रम करने के लिए प्रेरित करता है। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया। इस अवसर पर यांत्रिकी अभियांत्रिकी कार्यशाला में स्थित विभिन्न मशीनों व औजारों का पूजन करते हुए भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा-आरती की गयी। कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष इं0 पवन चौधरी द्वारा कहा गया कि प्रत्येक वर्ष मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया जाता है। जिसमें समस्त शिक्षक व विद्यार्थी उत्साहित होकर सम्मिलित होते है। कार्यक्रम में इं0 पीयूष चौहान, इं0 आकाश काकरान, इं0 अभिषेक कुमार, इं0 विकसित कुमार, अनुज कुमार व धर्मेन्द्र कुमार का विशेष योगदान रहा।
Comments