गौरव सिंघल, नानौता। बाइक सवार दो लोगों ने महिला को बातों में उलझाकर उसके सोने के कुंडल ठग लिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगोह रोड कालोनी निवासी महिला कुसम शर्मा से उसके घर की गृह दशा ठीक करने को लेकर बाइक सवार दो लोगो ने महिला को डर दिखाते हुए सोने के कुंडल ठग लिए और मौके से फरार हो गए। गंगोह रोड कॉलोनी निवासी महिला कुसुम शर्मा पत्नी जगदीश शर्मा सुबह पौत्र को स्कूल बस में बैठाकर वापस अपने घर लौट रही थी। सामाजिक स्वास्थ्य केंद्र के पास उसे ठग मिल गए। जिन्होंने महिला को बातों में उलझाकर उसके घर की गृह दशा ठीक करने को लेकर डर दिखाते हुए उससे सोने के कुंडल ठग लिए और मौके से फरार हो गए।