शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के वाणिज्य विभाग द्वारा छात्रों व अध्यापकों के लिए एक दिवसीय ‘‘वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम’’ का आयोजन मैनेजमेंट ब्लॉक में किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ मैनेजमेंट डीन डा0 सौरभ मित्तल, वाणिज्य विभागाध्यक्ष, डॉ0 अशफाक अली प्रबन्धन विभाग के विभागाध्यक्ष, पंकज शर्मा, बीबीए विभाग के विभागाध्यक्ष विवेक त्यागी एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आलोक कुमार ;Trainer Securities and exchange board of India Udyam Exper New Delhi के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। सर्वप्रथम वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ0 अशफाक अली एवं मैनेजमेंट डीन डॉ0 सौरभ मित्तल ने मुख्य वक्ता को बुके भेट कर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम की संचालिका सोफिया राणा ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजन करने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला एवं मुख्य वक्ता को व्याख्यान के लिए मंच पर आमंत्रित किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री आलोक कुमार ने सभी को कार्यक्रम के उद्देश्यों से अवगत कराया। उन्होने सभी छात्र/छात्राओं को विनियोग के बारे में जानकारी दी। उन्होने छात्र/छात्राओं को बताया कि किस तरह हम अपनी आय का कुछ हिस्सा बचा सकते है और उसको कैसे व कहां इन्वेस्ट किया जा सकता है? उन्होने राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज व सेबी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने छात्रों को बीमा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि किस तरह हम स्वास्थ्य बीमा, जीवन बीमा कराकर अपने परिवार को आर्थिक परेशानियों से बचा सकते है। उन्होने मुद्रस्फीति के बारे में भी छात्रों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होने सभी को पूॅजी बाजार मंे विनियोग के तरीको के बारे में जानकारी दी। उन्होने म्यूच्यूअल फण्ड डिमेट एकाउंट एसआईपी सार्थी एप्लीकेशन आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।कार्यक्रम के अंत में प्रश्नकाल का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र/छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य वक्ता ने भी सभी छात्र/छात्राओं के प्रश्नों का संतोष जनक उत्तर दिया। इसके बाद वाणिज्य विभाग के विभागाध्क्ष डॉ0 अशफाक अली, डॉ0 एम.एस. खान व मुकेश कुमार द्वारा मुख्य वक्ता को स्मृति चिन्हन भेंट कर अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के विधिवत समापन के लिए वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 अशफाक अली ने सभी को धन्यवाद कहा और भविष्य मंे इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने पर बल दिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के समन्वयक डॉ0 एम.एस. खान एवं अभिषेक कुमार, प्रवक्ता वाणिज्य विभाग रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने मंे मुकेश कुमार, कु0 श्वेता गर्ग, कु0 माधवी कौशिक, कु0 अलिका, अनुज वर्मा एवं कु0 रितु का महत्वपूर्ण योगदान रहा।