मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में सीएम डैश बोर्ड पर विकास कार्यों की मण्डलीय बैठक आयोजित, मण्डल की उच्चतर रैंकिंग बनाने के निर्देश दिये
गौरव सिंघल, सहारनपुर। मंडलायुक्त डा0 हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में सीएम डैश बोर्ड के आधार पर माह अगस्त के लिए विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। मण्डलीय समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि सीएम डैशबोर्ड में मण्डल की रैंकिंग उच्च स्तरीय रहे। खराब प्रदर्शन करने वाले विभाग अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद ने समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी बैठक में तैयारी के साथ उपस्थित हों एवं बुकलेट में सही आंकडे प्रस्तुत करें। उन्होने कहा कि जन शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक निस्तारण के लिए अधिकारी प्रतिदिन अपना विभागीय पोर्टल चैक करे। उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत विभाग को की गई गलत बिलों का त्वरित संज्ञान लेते हुए यथाशीघ्र कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। 
उन्होने उप श्रमायुक्त को निर्देश दिए कि चीनी मिलों सहित अन्य अधिष्ठानों में श्रम कानूनों के अनुसार कार्य किए जाने के लिए एक एडवाईजरी जारी करें। उन्होंने निर्देश दिए कि मण्डल में ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करते हुए उनके आस-पास सीएचसी अथवा पीएचसी पर एम्बुलेंस की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराई जाए। डा0 हृषिकेश भास्कर यशोद ने एडी बेसिक शिक्षा को निर्देश दिए कि बीएसए एवं एबीएसए की जिम्मेदारी तय करते हुए निपुण परीक्षा आंकलन को समय से करवाया जाना सुनिश्चित करें। लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि निमार्णाधीन सडकों एंव परियोजनाओं को समयबद्धता के साथ पूर्ण करें एवं आंकडे समय-समय पर पोर्टल पर अपलोड किए जाएं। जल-जीवन मिशन में खराब प्रगति मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि सडकों का बेहतर तरीके से रेस्टोरेशन कार्य कराया जाए। इसके तहत एक सूची तैयार की जाए और समय निर्धारित करते हुए कार्य किया जाना सुनिश्चित किया जाए। 
मण्डलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन कार्य के लिए लक्ष्य आवंटित नहीं हुए उनके माहवार लक्ष्य तय कर कार्य किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जो कार्य या परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी है उनकी जानकारी प्रभारी मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों को दी जाए जिससे समय से लोकार्पण का कार्य हो सके। जिन ठेकेदारों द्वारा कार्य को निर्धारित समय एवं गुणवत्ता के साथ कार्य नहीं किया जा रहा उनको डीबार किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सहारनपुर सुमित राजेश महाजन, मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगर संदीप भागिया, मुख्य विकास अधिकारी शामली विनय कुमार तिवारी संयुक्त विकास आयुक्त, अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग,जल निगम सहित संबंधित विभागों के मण्डल एवं जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments