शिक्षिका ने फांसी लगाकर जान दी

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के थाना सदर बाजार क्षेत्र के विनोद विहार कॉलोनी में एक शिक्षिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शिक्षिका का शव फंदे पर लटका हुआ मिला है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से बागपत की रहने वाली सोनिका का परिवार काफी समय से सहारनपुर में रह रहा है। सोनिका सहारनपुर में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर तैनात थी। आठ माह पहले उसका विवाह देवबंद निवासी दलबीर के साथ हुआ था।  दलबीर यूपी पुलिस में सिपाही के पद तैनात है। उसकी तैनाती वर्तमान में एटा जिले में है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी बीच पति बाहर चला गया, इसके बाद सोनिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post