शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के निर्देश पर आज अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हकीम जफर महमूद एवं कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अनिल चौधरी के संयुक्त नेतृत्व में, बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के नेताओं द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ भड़काऊ और उकसाने वाले बयान देने के विरोध में राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया, जिसमें कहा गया कि बीजेपी और सहयोगी दलों के नेताओं तरविंदर सिंह मरवाह, केंद्रीय मंत्री नवनीत सिंह बिट्टू, यूपी के भाजपा मंत्री रघुराज सिंह तथा शिवसेना शिंदे के विधायक संजय गायकवाड ने, लोकसभा में विपक्ष के नेता कांग्रेस सांसद श्री राहुल गांधी के खिलाफ भड़काऊ और उकसाने वाले बयान दिए हैं, परंतु बीजेपी की केंद्र सरकार ने उन नेताओं के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई नहीं की, यह स्वस्थ लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जब से संविधान, संवैधानिक मूल्य बढ़ाने, पिछड़े, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज को उनकी आबादी के हिसाब से भागीदारी दिलाने के लिए जातिगत जनगणना तथा आर्थिक सर्वे का मुद्दा उठा रहे हैं ,तब से हताश, निराश, मुद्दा विहीन,बीजेपी और उसके सहयोगी दल कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर हमलावर हैं इसलिए हम वंचित समाज की तरफ से ज्ञापन के माध्यम से आपसे, श्री राहुल गांधी के सम्मान के प्रति गंभीरता, एसपीजी कवर की सुरक्षा, और नफरती तत्वों पर तत्काल उचित कार्रवाई की मांग करते हैं।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से ताहिर अंसारी प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक कांग्रेस, दिलशाद त्यागी नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस, समीर मलिक नगर अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस, इकबाल कुरैशी महासचिव अल्पसंख्यक कांग्रेस ,ममनून अंसारी एडवोकेट पीसीसी, फैज मोहम्मद खान, सरदार फारुकी, गफ्फार त्यागी, मोनू सलमानी, महेश विश्वकर्मा प्रदेश सचिव ओबीसी ,नरेश भारती ,सुरेंद्र धनगर ,राजीव कुमार ,सुमन देवी, मजहर अब्बास, रिजवान सिद्दीकी, मोहम्मद मारूफ ,जावेद सलमानी, सरफराज मलिक ,इरफान मलिक ,मोहम्मद आमिर ,इसरार मलिक, समद ,शाहनवाज, आबिद, राकीब, शमीम त्यागी,डॉक्टर कलीम, मौजूद रहे।