विद्योत्तमा कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को वायु प्रदूषण की जानकारी दी

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। विद्योत्तमा कन्या महाविद्यालय में नेशनल प्रोग्राम फॉर क्लाइमेट चेंज एंड ह्यूमन हेल्थ के अंतर्गत चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की टीम ने महाविद्यालय में आकर छात्राओं को विभिन्न जानकारियां दी, जिनमें स्वास्थ्य विभाग खतौली के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मोहम्मद मियां, डॉक्टर रोहित डील्लन ने छात्राओं को वायु प्रदूषण से होने वाली बीमारियों के विषय में समझाया। उन्होंने सभी को टीवी की बीमारी के विषय में होने वाले लक्षण के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां दी तथा उससे बचने के उपाय भी बताएं

छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिता में महाविद्यालय से वायु प्रदूषण के विषय में अवगत कराया पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीकॉम फर्स्ट ईयर की मनु सैनी ने द्वितीय स्थान बीकॉम सेकंड सेम की लाइवा तथा तृतीय स्थान बीकॉम 5th सेम की वर्तिका तंवर ने प्राप्त किया चिकित्सा अधिकारी की टीम के द्वारा छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर छात्राओं का उत्साह वर्धन किया गया कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंधक संजीव कुमार शर्मा, प्राचार्य डॉक्टर कविता वर्मा , रश्मि गौतम, सुलक्षणा आर्य, कोमल ,संध्या ,पारुल ,स्नेहा ,शिवानी, प्रियंका, मुस्कान ,आयुषी ,राधिका,विमला शर्मा,शकुंतला,सुनीता,बबली, रीना चौधरी ,प्रियांशी,  सीमा रानी फिजियोथैरेपिस्ट समाप्रवीन ऑप्टोमेट्रिस्ट ,पूनम ,संजय वर्मा,संजीव कुमार,रोहित राठी,शक्ति सिंह,भूपेंद्र आदि का विशेष सहयोग करें

Comments