गौरव सिंघल, सहारनपुर। महापौर डॉ0 अजय सिंह, मण्डलायुक्त डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद एवं जिलाधिकारी मनीष बंसल की उपस्थिति में मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में कन्सल्टेन्ट फर्म मैसर्स एक्रोवेन्चर्स द्वारा विकास क्षेत्र में रोड नेटवर्क प्लान तैयार किये जाने का प्रस्तुतीकरण किया गया। मण्डलायुक्त डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद द्वारा निर्देशित किया गया कि फर्म द्वारा एक माह के भीतर इसे अन्तिम रूप दे दिया जाये, जिसको बोर्ड से अनुमोदन कराते हुए अन्तिम रूप दिया जा सकें। प्रदेश में किसी भी प्राधिकरण द्वारा रोड नेटवर्क के विकास का यह पहला प्रयास है। रोड नेटवर्क प्लान में प्राधिकरण की महायोजना के अन्तर्गत आने वाले 25 राजस्व ग्रामों का 2500 हेक्टेयर क्षेत्र में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में चिन्हित किया गया है।
यह कार्यवाही उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 में दिये गये प्राविधानों के अनुसार की जा रही है। महायोजना स्तर पर 45 मीटर, 30 मीटर चौडे मुख्य मार्गों के अतिरिक्त रोड नेटवर्क प्लान में 24मीटर तथा 18मीटर चौडे मार्गों को नियोजित करते हुए प्रस्तावित किया जायेगा। इसका मुख्य उद्देश्य नवीन शहर के विकास के लिए मार्गाें का सुनियोजित नेटवर्क विकसित करना है, जिससे नियोजित मार्गों के सहारे शहर का सुनियोजित विकास हो सकें। फर्म द्वारा विस्तृत रूप से प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमें वर्तमान में स्थित सडकों व चकमार्गाे को सम्मिलित करते हुए भविष्य के लिए सडको की व्यवस्थित रूपरेखा प्रस्तुत की गयी। प्रस्तुतीकरण में नगर नियोजक, सहारनपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, आवास विकास परिषद, लोक निर्माण विभाग, यातायात पुलिस आदि अधिकारी उपस्थित रहे।