विधायक व जिलाधिकारी ने की हर घर नल-हर घर जल योजना की समीक्षा, कम्पनियों को कार्यशैली मेें सुधार लाने की दी चेतावनी

गौरव सिंघल, सहारनपुर। विधायक मुकेश चौधरी एवं जिलाधिकारी मनीष बंसल की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल-हर घर जल योजना की समीक्षा हेतु जनपद में किये गये कार्यों की प्रगति के संबंध बैठक आहूत की गयी।विधायक नकुड़ मुकेश चौधरी ने हर घर जल योजना के तहत बेहतर कार्ययोजना बनाकर रेस्टोरेशन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजना इस तरह से बनाई जाए जिससे जन सामान्य को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आने पाए। शिथिल प्रगति पर कंपनियां बहाना ना बनाएं, बल्कि कार्य योजना बनाएं की निर्धारित अवधि में लक्षित कार्य कैसे पूर्ण करना है। 

उन्होने कहा कि हर घर नल-हर घर जल केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनहित में महत्वाकांक्षी एवं शीर्ष प्राथमिकता की योजना है, इस योजना के धरातल पर क्रियान्वयन में लापरवाही न हो। उन्होंने बैठक में अपनी विधानसभा के 93 ग्रामों में किए जा रहे कार्यों का फीडबैक देते हुए अपने सुझाव दिए। जिलाधिकारी  मनीष बंसल ने समीक्षा के दौरान कहा कि गुणवत्ता से किसी भी स्थिति में समझौता नहीं किया जाएगा। जहां पर रेस्टोरेशन का कार्य खराब है वहां दोबारा किया जाए। इसके लिए उन्होने टीपीआई को मौके पर जाकर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां पर पाईपलाईन कार्य पूर्ण हो चुका है वहां पर टीम लगाकर रेस्टोरेशन का कार्य 30 सितम्बर तक पूर्ण किया जाए। उन्होंने जनपद में कार्य कर रही कम्पनियों को निर्देश दिए कि टीमों द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रतिदिन जिओटैग फोटो उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 

डीएम ने कहा कि अतिरिक्त टीम लगाकर कार्य में तेजी लाएं। जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गये फीडबैक के आधार पर कार्य को प्राथमिकता से किया जाए। किए जा रहे कार्यों का अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण किया जाएगा। कमी पाए जाने एवं गलत जानकारी उपलब्ध कराने की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता को सख्त निर्देश दिए कि अपने पर्यवेक्षण कार्य में सुधार लाना सुनिश्चित करे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी  सुमित राजेश महाजन, पीडी डीआरडीए प्रणय कृष्ण, अधिशासी अभियन्ता जल निगम अनुज कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण तथा कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

Comments