यात्री कर अधिकारी के साथ बदसलूकी करने वाले दो गिरफ्तार

गौरव सिंघल, देवबंद। परिवहन विभाग के यात्री कर अधिकारी के साथ बदसलूकी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि करीब एक सप्ताह पूर्व परिवहन विभाग के अधिकारी (पीटीओ) विलास शुक्ला के साथ खनन माफियाओं द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए बदसलूकी की थी। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। स्टेट हाईवे-59 पर एक सप्ताह पूर्व परिवहन अधिकारी विलास शुक्ला चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुजफ्फरनगर की तरफ जा रहे अवैध खनन के ओवरलोड ट्रक को उन्होंने रूकने का इशारा किया, लेकिन चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया। ट्रक के पीछे चल रहे कार सवार दो लोगों ने अधिकारी के साथ जमकर अभद्रता और धक्का-मुक्की की थी। जिसके बाद परिवहन अधिकारी अपनी जान बचाकर मौके से भाग गए थे। पीड़ित परिवहन अधिकारी ने पुलिस को कार्रवाई के लिए तहरीर दी थी। इस मामले में पुलिस ने मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी सचिन और इसी थाना क्षेत्र के मखियाली गांव निवासी नौशाद चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post