भारतीय किसान यूनियन पथिक ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा

गौरव सिंघल, देवबंद। भारतीय किसान यूनियन (पथिक) ने विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। मंडल अध्यक्ष चौ. शेर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में काफी संख्या में किसान एसडीएम कार्यालय पहुंचे और एसडीएम देवबंद अंकुर वर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बढ़ती लागत व महंगाई को देखते हुए गन्ना मूल्य 500 रुपये और चीनी का भाव 4500 रुपये कुंतल घोषित किए जाने, किसान-मजदूरों की वृद्धा पेंशन तीन हजार रुपये करने, वृद्धावस्था की उम्र 50 वर्ष करने, लघु व सीमांत किसानों का बैंकों से लिया दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने, किसान सम्मान निधि की राशि 12 हजार रुपये करने, बिजली की दरें घटाकर तीन रुपये यूनिट करने तथा बकाया

बिलों पर पैनल्टी माफ करने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में मनोज कुमार, अनिल कुमार, नरेंद्र सिंह, रमेश, सुरेंद्रपाल, विनोद, चंद्रशेखर, विजय, मांगेराम आदि शामिल रहे।
Comments