भरभराकर कर गिरी दिव्यांग के मकान की छत

गौरव सिंघल, देवबंद। बारिश में नूनाबड़ी गांव निवासी एक दिव्यांग व्यक्ति के मकान की छत अचानक भरभराकर गिर गई। नूनाबड़ी गांव निवासी  दिव्यांग व्यक्ति शहजाद मकान में एक कमरे में अपने परिवार के साथ रहता है। बारिश के कारण उसके मकान की छत अचानक भरभराकर गिर गई। जिससे उसके नीचे दबने से घर का सारा सामान खराब हो गया। इसकी वजह से उसे आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। उसके परिवार के सिर से छत छीनने से उसे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पीडित सहित मोइनुद्दीन ने प्रशासन से पीड़ित को मुआवजा देने की मांग की है।

Comments