गौरव सिंघल, देवबंद। नगर के मुख्य बाजार स्थित प्राचीन, ऐतिहासिक ठाकुरद्वारा मन्दिर से गत 28 अगस्त को मंदिर कमेटी श्री पंचायती ठाकुरद्वारा सभा (रजि.) के तत्वावधान में परम्परागत निकाली गई श्री कृष्ण शोभायात्रा की समीक्षा बैठक मन्दिर भवन में सौल्लास सम्पन्न हुई। बैठक में महामंत्री राकेश कुमार अग्रवाल ने शोभायात्रा महोत्सव सम्बन्धित जन सहयोग, चन्दा, दान, चढावा आदि से प्राप्त सम्पूर्ण आय-व्यय एवं बचत का व्यौरा प्रस्तुत किया। जिसको सर्व सम्मत्ति से पारित किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सभा अध्यक्ष विनोद प्रकाश गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि शोभायात्रा से उपरोक्त बचत की धनराशि मंदिर व रथशाला के मरम्मत, निर्माण एवं विकास कार्यो हेतु सुरक्षित रखी गई है। अध्यक्ष गुप्ता ने महोत्सव कार्यक्रम में परिश्रम एवं अन्य सहयोग करने वाले सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया और इसी के साथ नव मनोनीत सदस्यों को बधाई दी।
बैठक में कोषाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता के इस प्रस्ताव को भी सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई कि श्री कृष्ण शोभायात्रा के चलते प्रभु के स्वर्णिम रथ और श्री कृष्ण-बलराम के स्वरूप रथों को देवीकुण्ड मैदान पर जाने के बाद कंस दहन से पूर्व नवनिर्मित भगवान श्री खाटू श्याम के मन्दिर तक ले जाना श्रद्धालुजनों की भावना के अनुरूप होगा। बैठक में नगरवासियों एवं धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं, पत्रकार बन्धुओं व पुलिस, प्रशासनिक, विद्युत और नगरपालिका आदि विभागों के आधिकारियों व कर्मचारियों का भी आभार जताया गया जिन्होंने विशाल शोभायात्रा को निर्विघ्न एवं सौल्लास सम्पन्न कराने में अपना-अपना सहयोग प्रदान किया। बैठक में अध्यक्ष विनोद प्रकाश गुप्ता, राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, आडिटर मुकेश गर्ग, श्रवण कुमार सिंघल, राधेश्याम गर्ग, पवन कुमार पाल, ऋषिपाल कश्यप, अजय गुप्ता एडवोकेट, राजीव गुप्ता, अजय गर्ग ‘बिट्टा’ सर्राफ, अभिनव गोयल, पुनीत बंसल आदि उपस्थित रहे।