नये श्रम कानून के विरोध में श्रम मंत्री को ज्ञापन भेजा

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। नए श्रम कोड के कार्यान्वयन के खिलाफ देश भर में हिंसक विरोध प्रदर्शनों में केंद्रीय व्यापार में यूनियनों और महासंघों द्वारा एक संयुक्त मंच का आह्वान किया गया। इसके तहत ट्रेड यूनियन संयुक्त मंच के आह्वान पर जिले के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों श्रमिक सिलचर सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। श्रम विभाग के एक अधिकारी के माध्यम से श्रम मंत्री को ज्ञापन भेजकर श्रम संहिता को निरस्त करने की मांग की गई। सहायक श्रमायुक्त ने स्वयं आकर श्रमिक नेताओं का ज्ञापन स्वीकार किया। इस दिन विरोध प्रदर्शन के दौरान सुब्रत चंद्र नाथ, हैदर हुसैन चौधरी, मिहिर नंदी, रंजन दास, सुप्रिया भट्टाचार्य आदि ने अपनी बात रखी. बता दें कि 2021 में कोरोना काल में खाली संसद में 44 श्रम कानून बदले गए हैं और 4 कोड लाए गए हैं. जिसके माध्यम से श्रमिकों के लंबे समय से अर्जित कानूनी अधिकारों को कॉर्पोरेट हितों द्वारा हड़प लिया गया है, तबसे संगठनों का विरोध जारी है।

Comments