सांप के डसने से युवती की मौत

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के थाना बडगांव के गांव जड़ौदा पांडा में गांववासी विनोद की 23 वर्षीय पुत्री मधु की सर्पदंश से मौत हो गई। रात्रि में 11-12 बजे के करीब मधु को सांप ने उसके कान में डस लिया था। हालत बिगड़ने पर परिजनों को उसकी बिगड़ी हालत का पता चला। पहले परिजन उसे लेकर ओझाओं के पास झाड़-फूंक कराते रहे लेकिन आराम न होने पर सुबह परिजन मधु को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां मधु की मौत हो गई। चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि नानौता सीएचसी में  एंटीवेनम वेक्सीन उपलब्ध था। यदि मधु के परिजन उसे सीधे नानौता सीएचसी ले जाते तो उसकी जान बच सकती थी। पूनम तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी थी। उसका रिश्ता हो चुका था। दो दिसंबर को उसकी शादी होनी थी जिसकी तैयारियां चल रही थी। सीएमओ डा. प्रवीण कुमार ने लोगों को चेताया है कि सांप से काटने की हालत में वे तुरंत सरकारी अस्पताल में पहुंचे। सरकारी अस्पतालों में एंटीवेनम वेक्सीन उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि समय पर इलाज मिलने से लोगो का जीवन बचाया जा सकता है।


Comments