मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। जिला उपायुक्त मृदुल यादव ने चार्ज लेने के बाद मिडिया से बातचीत करते हुए आश्वासन दिया कि शिलचर सहित संपूर्ण कछार की जनता की हर समस्या का समाधान तुरंत किया जायेगा, जिसमें मिडिया का सहयोग अति आवश्यक है। शहर की हर समस्या पर विस्तृत चर्चा करते हुए एक एक विषय को नोट किया, जिसमें विद्युत जल आपूर्ति सङकों का निर्माण यातायात जाम फुटपाथों पर अतिक्रमण पार्किंग एवं डस्टबिन समस्या दुर्गा पूजा से पहले तुरुषत करने का भरोसा जताया। पत्रकारों ने विभिन्न प्रकार की समस्या सामने रखी तथा आशा व्यक्त की कि आप शिलचर सहित कछार की परिसीमन समस्या पर भी संज्ञान लेंगे। मृदुल यादव करीमगंज से शिलचर आये है तथा रोहन कुमार झा बरपेटा में स्थानांतरित हुए है।
नवागत डीसी मृदुल यादव ने दिया समस्या का समाधान तुरंत कराने का आश्वासन