आवास विकास की जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई दुकानों पर चला बुलडोजर

सचिन गुप्ता, खतौली। उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद् की भूमि में अवैध रूप से बनाई गई दुकानों पर बुल्डोजर चलाकर सभी दुकानों का ध्वस्तीकरण कर दिया गया। ध्वस्तीकरण के दौरान दुकानदार ने विरोध भी कियाए लेकिन उसकी एक न चली और बुल्डोजर लगातार गरजता रहा। इस दौरान मौके पर तमाशबीनों की भीड़ लगी रही।

स्थानीय जीटी स्थित आवास विकास कॉलोनी  के बाहर कुछ दुकानें अवैध रूप से बनाई गई थी, जिससे रास्ता संकरा हो गया था। उक्त के खिलाफ आवास परिषद द्वारा कई बार नोटिस भी भेजे गये, लेकिन दुकान पर काबिज लोगों द्वारा न्यायालय में वाद दायर किया गया। अब उक्त दुकानदारों के खिलाफ फैसला आने के बाद उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की टीम एक्सईएन एसपी सिंह के नेतृत्व में अवैध  दुकानों को तोड़ने के लिए पहुची। पुलिस व पीएसी बल की मौजूदगी में यहां बनाई गई अवैध चार दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। दुकानदारों ने ध्वस्तिकरण का विरोध भी किया, लेकिन पुलिस बल के सामने यह विरोध जोर किसी काम नहीं आ सका। इस दौरान यहां तमाशबीनों की भीड़ लगी रही। ध्वस्तीकरण टीम में परिषद् के सहायक अभियंता संदीप कुमार, इंद्रजीत,  जेई शिवा अग्रवाल, सुनील कुमार के साथ-साथ नयाब तहसीलदार अमित रस्तोगी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद के अधिशासी अभियंता एसपी सिंह ने बताया कि परिषद की 18 मीटर चैड़ी सड़क पर कुछ लोगों ने दुकान बनाकर अवैध कब्जा कर लिया था। स्थानीय लोग बार-बार शिकायत कर रहे थे कि जब हमने पैसा दिया है तो हमें सड़क भी पूरी मिलनी चाहिए। इस पर परिषद ने कई बार अवैध कब्जाधारियों को नोटिस भी दिये थे, लेकिन संजीव जैन व हारून जैन ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी थी। उनका वाद कोर्ट ने खारिज कर दिया है। उन्होंने बताया कि वे आज की कार्यवाही के लिए डीएम, एडीएम और एसडीएम से भी मिले थे, उनके निर्देश पर ही ये ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। 

Comments