प्रतिबंधित टेबलेट एवं नशीले पदार्थ जब्त

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। लखीपुर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत बांसकांडी में एक ट्रक नंबर AS01LC/4859 को रोका और दो व्यक्तियों को पकड़ा जिनके नाम हैं 1) सूरज छेत्री, 25 वर्ष, पुत्र - दिलीप छेत्री, गाँव-गोरचुल, दमराचुक, थाना-गरचुक, कामरूप (एम), असम और 2) मोंगलजीत राजकुमार, पुत्र -  रोनोजीत राजकुमार, गाँव-हतीखिरा टी.ई. थाना: पथरकंडी, करीमगंज, असम जो पड़ोसी राज्य से आ रहे थे। गहन तलाशी के दौरान, पुलिस टीम ने गुप्त कक्षों में छुपाए गए 18000 (अठारह हजार) YABA टैबलेट और 2 (दो) किलोग्राम क्रिस्टलीय मेथामफेटामाइन बरामद किए, जिन्हें प्रावधानों के अनुसार विधिवत जब्त कर लिया गया।  दोनों नशीले पदार्थों की कीमत काले बाजार में लगभग 15.5 (पंद्रह और आधे) करोड़ रुपये है। माना जा रहा है कि ये प्रतिबंधित पदार्थ अवैध रूप से इंफाल, मणिपुर से लाए गए थे। मामले की आगे की जांच जारी है। पुलिस अधीक्षक नुमल महता ने मिडिया को जानकारी दी

Comments