गौरव सिंघल, गागलहेडी। जनपद के कस्बा गागलहेड़ी के सहारनपुर रोड पर एक सड़क हादसा हो गया। कस्बा गागलहेडी में राजकीय स्कूल के सामने मैक्स पिकअप ड्राइवर सड़क किनारे गाड़ी के रस्से सही कर रहा था। इसी दौरान पीछे से आई एक तेज रफ़्तार थार गाड़ी ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप ड्राइवर पप्पू त्यागी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि थार चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।
हादसे में एक की मौके पर मौत, तीन घायल