बाबा रामदेव दशमी में विशाल भजन संध्या श्रंगार एवं महाप्रसाद का भव्य कार्यक्रम आयोजित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। बाबा रामदेव भक्त मंडल के तत्वाधान में बाबा रामदेव की दशमी मनाई गई। 21 साल से निरन्तर यह प्रोग्राम किया जा रहा है प्रोग्राम में मुख्य यज्ञमान के रूप में चंद्र प्रकाश गर्ग हुए उनकी धर्म पत्नी सुशीला देवी थे पंडित ओम प्रकाश जोशी ने इस बार पूजा का कार्य करके पुण्य अर्जित किया। यह प्रोग्राम सेरिमनी बैंक्विट हॉल में रखा गया था प्रोग्राम के लिए सेरिमनी बैंक्विट हॉल को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया और कहीं पर भी भीड़ ना लगे उसका पूरा ध्यान रख कर व्यवस्था की गई, जो कल देखने को भी मिला। मंच  का संचालन संजय नहाटा ने किया। प्रोग्राम के लिए आयोजन की टीम में सुरेंद्र सेठिया, मोहनलाल प्रजापत, ललित बोथरा, राज कुमार सेठिया, रोशन लाल सेठिया, हस्ती मल बरडिया, विनोद सिंघी, राजेश सेठिया, सुमित सेठिया, जीतू मरोठी, संपत शर्मा, अमर चंद गहलोत, महावीर पारख, गोपाल चौहान, सुमित नाहटा, कमल डागा, हनुमान  सोनावत और अनेक कार्यकर्ताओं में अपना श्रमदान दे करके इस कार्यक्रम इस आयोजन को भव्य रूप से सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कलाकार गजेंद्र राव और उसकी टीम ने अपने भजनों से सभी को मंत्र मुक्त कर दिया।

लगभग 1000 से ज्यादा इस कार्यक्रम में श्रोताओं की उपस्थिति और सभी भक्त इस भक्ति में माहौल में झूम रहे थे कार्यक्रम रात 12:15 बजे तक चला उसके बाद  दसमि की आरती की गई इसमें भी अच्छी खासी उपस्थिति थी। बाबा रामदेव भक्त मंडल आगे भी इसी तरह बाबा की दशमी हमेशा मानता रहेगा। कल आए हुए सभी भक्त जनों और कलाकारों का हार्दिक आभार व्यक्त करता है और आशा करता है आप सभी का साथ हमेशा बना रहेगा।
Comments