गौरव सिंघल, सहारनपुर। स्वच्छता के मार्ग पर चलकर ही हम विकसित राष्ट्र की परिकल्पना को चरितार्थ कर सकते हैं उक्त विचार मुख्य अतिथि के रूप में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा शुभारंभ के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत विकासखंड बलिया खेड़ी की ग्राम पंचायत मल्हीपुर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक रामपुर मनिहारान ने देवेंद्र निम ने व्यक्त किए। विधायक देवेंद्र निम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस से लेकर महात्मा गांधी की जयंती के अवसर तक आयोजित होने वाले स्वच्छता सेवा पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए जनसाधारण का आह्वान किया। उन्होंने शिक्षा स्वास्थ्य एवं स्वरोजगार की दिशा में सरकार के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य पूरा करने में जनसाधारण को सहयोग देने का आह्वान किया। इस अवसर पर विधायक रामपुर मनिहारान द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाकर लोगों से एक वर्ष में 100 घंटे स्वच्छता के क्षेत्र में योगदान देने का आह्वान भी किया गया।
जिलाधिकारी व अध्यक्ष जिला स्वच्छता समिति मनीष बंसल ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत किए जा रहे प्रयासों में जन सहभागिता का उल्लेख करते हुए स्वच्छ सुंदर व स्वस्थ सहारनपुर बनाने की अपील की। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए इस बात पर विशेष बल दिया की नौजवान तथा छात्र-छात्राएं शिक्षित होकर विकसित भारत के सपनों को साकार करें। इस अवसर पर विकास प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था जिसको समस्त अतिथिगणों ने अवलोकन किया। ग्राम मल्हीपुर में विधायक एवं जिलाधिकारी मनीष बंसल ने जनपद में नवाचार के तहत खगोल विज्ञान प्रयोगशाला का भी लोकार्पण किया।