गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक एवं नगरीय निकायों में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले स्वच्छता ही सेवा 2024 स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता पखवाडे के आयोजन के संबंध में बैठक आहूत की गयी। डॉ0 अर्चना द्विवेदी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन की 10 वीं वर्षगांठ पर स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस का समारोह मनाए जाने हेतु ग्रामीण क्षेत्र में 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक तथा नगरीय निकायों में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान आयोजित किया जा रहा है। इस पखवाडे के माध्यम से स्वच्छता के लिए बडी संख्या में नागरिकों की भागीदारी, परम्परागत कचरा वाले चुनौतिपूर्ण स्थलों को चिन्हित करके उन्हें साफ करने का वृहद अभियान चलाने, स्वच्छता कर्मियों के योगदान को पहचानने, पिछले दशक की उपलब्धियों का उत्सव मनाने के साथ ही सम्पूर्ण स्वच्छता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता सुनिश्चित की जाएगी।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि स्वच्छता की भागीदारी, सम्पूर्ण स्वच्छता एवं सफाईमित्र सुरक्षा शिविर इस अभियान के तीन प्रमुख स्तम्भ है। स्वच्छता की भागीदारी के अन्तर्गत नागरिकों, समुदायों एवं संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जन जागरूकता, स्वच्छता शपथ, स्वच्छता से संबंधित प्रतियोगिताएं, वाकथॉन, मैराथन, वृक्षारोपण इत्यादि विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। सम्पूर्ण स्वच्छता के अन्तर्गत श्रमदान के माध्यम से सम्पूर्ण स्वच्छता सुनिश्चित की जाएगी जिससे स्वच्छता हेतु लक्षित इकाईयां जैसे ब्लैक स्पॉट का चिन्हीकरण व साफ-सफाई अनिवार्य रूप से सम्मिलित की जायेंगी। नागरिकों को श्रमदान के साथ मेगा स्वच्छता अभियान जिसमें की ग्रामीण क्षेत्रों के सामान्य सफाई पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। सामुदायिक परिसम्पत्तियों जैसे जल निकायों, मार्गों, वाहन स्टैण्डों, स्टेशनों, कचरा डम्पिंग स्थलों एवं आरआरसी केन्द्रों इत्यादि को सम्मिलित किया जाएगा। सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के अन्तर्गत सफाई कर्मियों एवं सफाई कार्य में लगे श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच हेतु स्वास्थ्य एवं कल्याण शिविर का आयोजना किया जाएगा। जिसमें सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य देखभाल उपचार केन्द्र कैम्पों को राज्य एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के समन्वय से आयोजित कराया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए प्रणय कृष्ण, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा, बीडीओ एवं ईओ सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।