करंट लगने से प्लंबर की मौत

गौरव सिंघल, देवबंद। मोहल्ला खानकाह पुलिस चौकी क्षेत्र में छत पर कार्य कर रहे प्लंबर की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जाता है कि काम करने के दौरान प्लंबर एचटी लाइन की चपेट में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला शाहजीलाल निवासी शोएब खान (31) प्लंबर का काम करता था। वह नगर के मोहल्ला खानकाह चौकी क्षेत्र की कूहनी मस्जिद के समीप एक मकान में कार्य कर रहा था। बताया गया है कि छत पर काम करने के दौरान वह समीप से गुजर रही एचटी लाइन की चपेट में आकर झुलस गया। जिसे तुरंत ही निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। लेकिन नाजुक हालत क चलते उसे रेफर कर दिया गया। परिजन उसे दिल्ली अस्पताल में ले गए। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Comments