जनपद के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने किया नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कमेला का उद्घाटन, स्वच्छता रथ को दिखाई हरी झण्डी

गौरव सिंघल, सहारनपुर। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री तथा जनपद के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार शर्मा द्वारा आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अंतर्गत हैंड इन हैंड इंडिया द्वारा नवनिर्मित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमेला कॉलोनी के भवन का निर्माण एवं सौंदर्यकरण कार्य का उद्घाटन किया गया। मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता ही सेवा के स्वच्छता रथ की शुरुआत की। सभी संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्टॉल पर जाकर जानकारी ली। उन्होंने आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अंतर्गत बनाए जा रहे शौचालय ब्लॉक के मॉडल को सराहा व नव निर्मित स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निरीक्षण कर भूरी-भूरी प्रशंसा की। 

निरीक्षण के दौरान निर्मित ओपीडी कक्ष, औषधि कक्ष, प्रयोगशाला, महिला वार्ड, पुरूष वार्ड को देखा। उन्होंने आईटीसी की सराहना करते हुए कहा कि जनपद में अन्य औद्योगिक संगठन एवं समाज के प्रबुद्धजन समाजसेवा से संबंधित कार्यों में बढ-चढ कर हिस्सा लें। इस अवसर पर विधायक नगर राजीव गुंबर, विधायक रामपुर मनिहारान देवेंद्र निम, विधायक नकुड मुकेश चौधरी, महापौर डॉक्टर अजय कुमार, जिलाधिकारी  मनीष बंसल, सीएमओ डॉ0 प्रवीण कुमार, महाप्रबंधक आईटीसी संदीप शर्मा, कार्यक्रम प्रबंधक पामिश कुमार उपस्थित रहे।

Comments