बाल सांस्कृतिक कार्यक्रम ठाकुरद्वारा में आज

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। मेला छड़ियान के अवसर पर स्थानीय बडा बाजार स्थित ठाकुरद्वारा में आज साय 6 बजे से महबूब आलम इण्डियन अटेची के सौजन्य से आयोजित होने वाले बाल सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन जल शक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक करेंगे। विधायक मदन भैया कार्यक्रम के संरक्षक हैं। 

उपजिलाधिकारी बुढ़ाना व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजकुमार ने बताया कि कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण न्ये सैंटमेरी ग्लोबल स्कूल के प्रबन्धक सागर सोम करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद के चेयरमैन हाजी शाहनवाज लालू व संचालन डा.ज्योति जैन करेंगी। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम पुलिस उपाधीक्षक रामशीष यादव, तहसीलदार श्रद्वा गुप्ता व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ब्रजेश कुमार शर्मा के सानिध्य में आयोजित किया जायेेगा। उन्होंने बताया कि प्रदीप जैन टीकरी वाले, पूर्व सभासद विनेश कुमार, मनोज कुमार व मनोज मोतला सहित संदीप भारत गैस एजेंसी के प्रबन्धक बिजेन्द्र बागडी, लवली ज्वैलर्स के स्वामी महिपाल सिंह मोघा, राजकुमार, प्रवेज गाजी, सन्नी काजी व राजस्व विभाग के कानूनगो मुकेश कुमार कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि होंगे।

कार्यक्रम के प्रभारी श्रवण कुमार व सहप्रभारी चंकी भारद्वाज ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व सभासद राकेश जैन, सुदेश जैन सहित डा.रविन्द्र कुमार कपसाढ़ वाले व सभासद पुष्पा रानी सहयोगी सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि बाल सांस्कृतिक कार्यक्रम में शीलचन्द मुखिया, राजीव मुखिया, संजन जैन मुखिया, योगेश चन्द सुनील जैन सर्राफ, उपेन्द्र जैन, नवीन कुमार जैन टीकरी वाले, वकील फरीदी, अरूण जैन, वाहिद अहमद, सचिन जैन, निर्दोष जैन, पत्रकार आदिश मांगलिक, आशीष तायल, महबूब आलम, नाजिम, व शहजाद, शाहिद सिद्दीकी, राकेश जैन, मुकेश चंदेल, धनीराम, संजय उपाध्याय, सुरेन्द्र तितौरिया, अनिल धारीवाल, अंकित खटीक, विशाल पंवार, अब्दुल मालिक अंसारी, कन्हैया लाल, राजेन्द्र रघुवंशी, डा.राजेन्द्र, राहत इकबाल, सुभाष सैनी व राजीव जैन आदि बतौर विशेष सहयोगी मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे।

Comments