शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा बीसीए षष्टम् सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित होने के बाद आयोजित एक कार्यक्रम में 82.5 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान पर आने वाले जिया दुआ, 82.1 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान पर आने वाली वसुन्धरा जैन व 78.66 प्रतिशत अंक प्राप्त करके संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रियांश तायल व देवांश शर्मा को सम्मानित किया गया
काॅलेज प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल ने कहा कि जीवन में सफलता हमेशा अनुभव से आती है और अनुभव हमेशा बुरे अनुभव से आता है, जीवन में सफल होने के लिए आपको सबकों सुनने की आदत तो होनी ही चाहिए, लेकिन करना वही चाहिए जो आपके मन को बेहतर लगे। उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई ताकत तब तक आपको सफलता नहीं दिला सकती, जब तक कि आपके भीतर खुद से सफलता को पाने की इच्छा और जिद़ न आ जाए। उन्होंने कहा कि सफलता पाने का सबसे पहला सूत्र सकारात्मक सोच और बदलाव है, जिससे वह सफलता की कुंजी को पा सकते है। सही समय पर लिया गया निर्णय ही आपके जीवन की रूपरेखा को बदल सकता है और सफलता दिला सकता है। उन्होने विभागाध्यक्ष व विभाग के सभी शिक्षकों को बधाई दी।
विभागाध्यक्ष संजीव तायल ने कहा कि शिक्षा का उदद्ेश्य कडी़ मेहनत, दष्ढ़ता, सीखना, अध्ययन, त्याग और सबसे बढ़कर आप जो कर रहे है या करना सीख रहें हैं, उसके प्रति प्रेम है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी के लिए कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता, हारता वही है जो दिल से लड़ा नहीं होता। उन्होंने कहा कि सच्ची पढ़ाई ही विद्यार्थी को जीवन में सफल बनाती है। उन्होंने कहा कि संघर्ष ही जीवन का सार है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई में कभी चूक न करें, क्योंकि इसी के आधार पर संसार के सामने आपके अस्तित्व का निर्माण होता है।
इस अवसर पर बीसीए विभाग से वैभव वत्स, अंजर, प्राची, निरंकार, अनुज गोयल, मोहित गोयल, हर्षित, रोबिन गर्ग, हर्षिता, चांदना दीक्षित, राहुल शर्मा, रोबिन मलिक, श्वेता, हिमांशु शर्मा, देवेश भारद्वाज, विनिता चैधरी, सतीश, अमित एवं उमेश मलिक आदि शिक्षकों व स्टाॅफ ने प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को बधाई दी।