बारिश से कम हुआ वायु प्रदूषण

गौरव सिंघल, सहारनपुर। तीन दिन से हो रही बूंदाबादी और हल्की हवा के कारण जनपद की हवा पूरी तरह साफ हो गई है। जो एक्यूआई सामान्य दिनों में 130 से 150 तक रहता है। वह इन दिनों मेें 30 तक आ गया है। यानि हवा प्रदूषण से मुक्त हो गई है। सहारनपुर औद्योगिक जनपद नहीं है। जबकि इसका पडोसी जनपद मुजफ्फरनगर और दूसरी ओर हरियाणा का यमुनानगर औद्योगिक जिले है। इन दोनो जनपदों में सामान्य दिनों में एक्यूआई 200 से अधिक रहता है। विशेष दिवसों में मुजफ्फरनगर का एक्यूआई 300 से 400 के बीच चला जाता है। आज यमुनानगर का एक्यूआई 48 और मुजफ्फरनगर का एक्यूआई 43 रहा। सहारनपुर का एक्यूआई इन सबसे कम 30 पर रहा। एक्यूआई में गिरावट की मुख्य वजह तीन दिन से लगातार हो रही बूंदाबांदी है। हालांकि पूरे देश में ही इस समय वायु प्रदूषण नाम मात्र का है। पर्यावरणविद डा.उमर सैफ का कहना है कि बरसात के दिनों में वायु प्रदूषण कम होना सामान्य बात है, लेकिन देशभर में प्रदूषण में कमी आना खुशी की बात है। उन्होंने बताया कि तीन दिन से होरही बूंदाबांदी सहारनपुर और उसके आसपास के जनपदों तक है, जिसकी वजह से हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है।


Comments