ऐतिहासिक मेला गुघाल छड़ियों के पूजन के साथ हुआ शुरू

गौरव सिंघल, सहारनपुर। ऐतिहासिक मेला गुघाल आज शुरू हो गया है। जहारवीर गुग्घा म्हाड़ी पर हर वर्ष विशाल मेला लगता है। जिसका प्रबंधन नगर निगम द्वारा किया जाता है। मेले का उद्घाटन कमिश्नर डा. हृषिकेश भास्कर यशोद और जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा किया गया। इससे पूर्व जिलाधिकारी मनीष बंसल ने मेला स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थ की दुकानें तिरपाल में नहीं होंगी। इन दुकानों पर टीन शेड लगी होनी चाहिए। बिना अनुमति के कोई भी झूला नहीं लगेगा। डीएम मनीष बंसल ने प्रसाद विक्रेताओं को प्रसाद की गुणवत्ता और उसकी स्वच्छता एवं शुद्धता का ध्यान रखने के निर्देश दिए। इससे पूर्व आज जनमंच सभागार में नगर निगम द्वारा समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मेयर डा. अजय सिंह, पार्षदगण नगर आयुक्त संजय सिंह और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संयोजक शामिल रहे।

मेले के उद्घाटन के मौके पर म्हाड़ी परिसर में 26 छडी के साथ पहुंची। दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए हैं। पहले तीन दिन ही तीन लाख श्रद्धलुओं के म्हाड़ी पर निशान चढ़ाने का अनुमान है। उस स्थान पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बेरीकेटिग लगाई गई। प्रवेश व निकासी के अलग-अलग द्वार बनाए गए हैं पुलिस- प्रशासन और निगम के अधिकारी मेला प्रबंधन में शामिल रहेंगे।

Comments