शि.वा.ब्यूरो, खतौली। विद्योत्तमा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय गंगधाड़ी में 17 सितंबर से चल रहे स्वच्छता सेवा अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय की छात्राओं ने खतौली जानसठ बस स्टैंड पर जाकर वहां की साफ सफाई की।उन्होंने सभी फल विक्रेताओं को कूड़ा सही स्थान पर डालने के लिए कहा। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर कविता वर्मा ने छात्राओं को टोपी पहनाकर सम्मानित किया। प्राचार्य व एनएसएस अधिकारी डॉक्टर कविता वर्मा व समस्त स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा।
एनएसएस अधिकारी डॉक्टर सुलक्षणा आर्य के द्वारा छात्राओं को साफ सफाई करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। एनएसएस की 100 छात्राओं ने रैली के द्वारा स्वच्छता अभियान के विषय में लोगों को जागरूक किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर कविता वर्मा ने स्वच्छता पर बल देते हुए कहा कि यह सिर्फ हमारा देश नहीं है, हम सबका है, आप लोगों का है। अतः इसे स्वच्छ रखने की हम सब की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर कविता वर्मा, सुलक्षणा आर्या,रीना देवी, साधना सोम का विशेष सहयोग रहा।