मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। काटाखाल में एक और भयानक सड़क हादसा हुआ। भीषण सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गयी। यह दर्दनाक हादसा अल्ट्रा बस और ऑल्टो कार की आमने-सामने की टक्कर में हुआ। टक्कर में एक स्कूटी भी शामिल हो गई। स्कूटी सवार बाल-बाल बच गया। टक्कर से ऑल्टो का अगला हिस्सा मुड़ गया। ऑल्टो की ड्राइवर सीट पर बैठे कुमार गौरव देव (37) की मौके पर ही मौत हो गई। गौरव पंचग्राम का रहने वाला युवक है। वह पेशे से जीआरएस कार्यकर्ता हैं। मालूम हो कि कुमार गौरव ऑल्टो कार से सिलचर दिशा से लौट रहे थे। शालचपरा पहुँचने पर उन्हें इस भयानक दुर्घटना का सामना करना पड़ा।
बस एवं कार टक्कर में एक युवक की मौत