गौरव सिंघल, बेह)। कोतवाली क्षेत्र के गांव अंबेहटा इस्माईलपुर उर्फ पठानपुरा में हैंडपंप से पानी भरने को लेकर हुए विवाद में एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप चार सगे भाइयों पर है। पुलिस ने मृतक के ममेरे भाई की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बबलू (31) पुत्र ओमप्रकाश पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार के थाना बुग्गावाला क्षेत्र के गांव हरिपुर टोंगियो का रहने वाला था। वह यहां अंबेहटा इस्माइलपुर में अपनी मां के साथ रहकर मजदूरी करता था। बबलू की गांव के ही जितेंद्र से हैंडपंप से पानी भरने को लेकर कहासुनी हुई थी। उस समय तो गांव के लोगों ने मामला निपटा दिया था। आरोप है कि सुबह जब बबलू हैंडपंप से हाथ मुंह धोकर घर की तरफ जा रहा था, तभी जितेंद्र और उसके भाइयों ने हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक बबलू के सिर में धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस उसे लेकर बेहट सीएचसी गई, जहां से बबलू को जिला अस्पताल रेफर किया गया था। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान बबलू की मौत हो गई। बबलू अविवाहित था। समय सिंह की तरफ से आरोपी जितेंद्र, उसके भाइयों शुभम, दिलीप व कुलदीप पुत्रगण नरेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पानी के विवाद में युवक की हत्या