भाकियू की जिला कार्यकारिणी हुई घोषित

गौरव सिंघल, देवबंद। भाकियू जिलाध्यक्ष नरेश स्वामी ने 23 सदस्यीय कार्यकारिणी में अजय कांबोज को वरिष्ठ जिला महासचिव और गांव  चौंदाहेड़ी निवासी संजय पंवार को जिला सचिव घोषित किया है। मंडल अध्यक्ष नवीन राठी को भेजी सूची में नरेश स्वामी ने अमित मुखिया लाखनौर, श्यामवीर सैनी बोहडुपुर, योगेंद्र उर्फ पप्पू गांगनौली, सुरेशचंद सैनी अहमदपुर को उपाध्यक्ष, संतोष उर्फ बबलू पनियाली तथा सोहनवीर उर्फ सोनू अल्लीवाला को महासचिव बनाया है। इस दौरान ईश्वरचंद आर्य दीवालहेडी, संजय कुमार चौंदाहेडी, कमलेश चौधरी जैनपुर, आसिफ अली, आलिम प्रधान भरावड़, सन्नी चौधरी को जिला सचिव, पदम सिंह को कोषाध्यक्ष बनाया है।

Comments